VS News India | Virender Singh | Assandh : – जेसीआइ असनध सिटी ने ग्रेट डे सलब्रशन का शानदार तरीके से मनाया व जिसके साथ जैसी वीक का समापन हुआ।जिसमें श्री संजय महल मुख्य अतिथि रहे व जोन तेन से जैसी जितेंद्र चहल जोन प्रेजिडेंट स्पेशल गेस्ट म रहे व जैसी मनोज जुलानी गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। प्रधान सनी राणा ने सारे वीक में जो प्रोग्राम किये गए उनके बारे में बताया व जैसी वीक की सफलता पर सबको मुबारक बात दी। एंकर RJ RoCKy FM karnal से रहे व सारि फैमिली ने खूब मस्ती की ।जिसमे बहुत सारे गेम भी करवाये गए। व सभी स्पॉन्सर्स को सम्मानित भी किया गया।जैसी सनी राणा ने सभी गेस्ट को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। संजय महल ने कहा जब भी जेसीआइ असनध सिटी को कोई जरूरत होगी वो तयार है। जिसमे जैसी राजबीर भारद्वाज,लाभ सिंह राणा जैसी योगेश कंसल,जैसी अनिल बंसल,जैसी रजत,जैसी विजय गोयल,जैसी सुरेश कंसल आदि मुख्य उपस्थित रहे।
