VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- गणपति की प्रतिमा के विसर्जन दौरान 12 सितम्ंबर की सांय को हांसी ब्रांच नहर में गिरने युवक का शव रविवार को गांव बुढ़ाखेड़ा के पास से
बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत केबाद शव को नहर से निकलवाया। क्योंकि जिस तरफ नहर के किनारे शव झाडिय़ों में अटका हुआ था, उस तरफ पटरी पर जाने का रास्त साफ नहीं था। पानी कम होने से कई युवाओं ने नहर को पार कर रस्सी से शव
को बाहर निकाला। शव अधिक गला-सड़ा होने के कारण सफीदों के नागरिक अस्पताल से रोहतक पीजीआई के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने रोहतकपीजीआई में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। विदित रहें कि नगर के श्रद्धालुगण सफीदों शहर के नहर पुल पर गणेश की कई प्रतिमाओं को विसर्जन करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान नहर पुल पर काफी भीड़ एकत्रित थी। इस दौरान डिग्गी मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय युवक श्याम सुंदर भी अपने परिजनों के साथ आया हुआ था। जोकि अचानक नहर में गिर गया, उसके परिजनों की पुकार पर दर्जनों युवक उसकी तलाश में नहर में उतरे लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल सका था। श्यामसुंदर की तलाश कई दिनों तक चलती रही। नहर का पानी भी कम करवाया गया और गोताखोर भी बुलाए गए, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। रविवार को चौथे दिन किसी ने सूचना दी कि युवक का शव गांव बुढ़ाखेड़ा के पास झाडिय़ों में अटका हुआ है।
फोटो 1:- मृतक युवक का फाइल फोटो।
फोटा 2:- नहर से शव को निकालते हुए युवक।
