VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – 25 सितंबर को कैथल में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौo देवीलाल का जन्मदिवस सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए युवा नेता अजय बुरा रामनगर ने बताया कि हर साल इनेलो 25 सितंबर को चौ. देवीलाल का जन्मदिवस सम्मान दिवस के रूप में मनाती है। उसी कड़ी में इस बार यह सम्मान दिवस 25 सितंबर को कैथल से मनाया जा रहा है। इस समारोह के माध्यम से हरियाणा में सता परिवर्तन की शुरुआत होगी और भाजपा सरकार की नींव हील जाएंगी। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से भारी तादाद में लोग कैथल पहुंचकर ताऊ देवीलाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल 36 बिरादरी के नेता थे और लोग उन्हे प्यार से ताऊ कहते थे। ताऊ देवीलाल ने बुढ़ापा पेंशन की शुरूआत की, चौपालें बनवाई, अनावश्यक टैक्स हटाए, गरीब कन्या की शादी में 5100 रुपये देने की शुरुआत की, किसानों के कर्जे माफ किए। इन्ही कामों को लेकर देश और प्रदेश की जनता चौ. देवीलाल को याद करती है।
