VS News India | New Delhi: – नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankhar) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि नशे की लत हमने लॉकडाउन (Lockdown) में देखी थी. जब पूरा देश बंद था तब पुलिस लाइन लगवाकर शराब बिकवाती थी. अब कोई आरोप नहीं लगा सके तो आंदोलन पर नशे का आरोप लगा दिया. नशा खत्म करना है तो शराब की दुकानें बंद कर दो. वहीं अनिल विज के बयान पर टिकैत ने कहा इसका जवाब कैप्टन देंगे. ये तो किसान हैं जिनकी फसल एमएसपी से कम पर बिक रही हैं. जहां तो तलवार का सवाल है वो धार्मिक है. पंजाब में जाके आप पूछो वो जवाब देंगे. बीजेपी के लोग मंच पर तलवार लहराते हैं. शस्त्र पूजा करते हैं तो भी तलवार लहराते हैं. जब ये बंद कर दें तो तब ये बयान देना चाहिए. हरियाणा के कृषि मंत्री के कांग्रेस फंडिंग के सवाल पर टिकैत ने कहा हमें फंडिंग की ज़रूरत ही नहीं है. पहले ये विपक्ष में थे ये करते होंगे तो ये भी करते होंगे. जब ये गैस का सिलेंडर सिर पर लेकर घूमते थे कौन फंडिंग करता था बताएं.

किसान आंदोलन से कोई नुकसान नहीं हो रहा
वहीं जयपुर किसान संसद पर टिकैत ने कहा कि कुछ लोग उसमें जा रहे हैं. कुछ लोग नहीं जा रहे हैं. देश बहुत बड़ा है SKM में 550 से ज़्यादा संगठन है. विचारधारा का कुछ हो सकता है. मेरे बाहर के प्रोग्राम है जो पहले से प्रस्तावित थे. कोई संगठन अलग नहीं है. देशभर में मीटिंग हो रही है. छोटे संगठन की भिन्नता होती है तो हो सकता है किसी ने बयान दिया हो. NHRC के नोटिस पर टिकैत ने कहा कि सरकार की गलत नीति से उद्योग धंधे बंद हुए हैं. किसान कम रेट पर फसल बेच रहा है. महंगाई बढ़ गई है. किसान आंदोलन से कोई नुकसान नहीं हो रहा है.
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
