VS News India | Jind : – जींद पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को काबू किया गया है आरोपियों के कब्जा से नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं जिनके खिलाफ थाना शहर जींद में जूआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है। डिटेक्टिव स्टाफ ईंचार्ज पीएसआई आशीष कुमार ने इस संबंध में बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ लगातार शहर में होने वाली अवैध गतिविधियों की निगरानी में है इसी दौरान मुख्य सिपाही सुभाष कुमार के नेतृत्व में एक टीम नजदीक सब्जी मंडी जींद मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सोमनाथ मंदिर के साथ लगती गली में कुछ व्यक्ति जूआ खेल रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता से मौके पर छापामारी की तो पुलिस टीम को देखकर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों ने भागने की कोशिश की पर तुंरत प्रभाव से काबू कर लिए गए। सभी को काबू कर उनका नाम पता पुछा तो उन्होंने अपना नाम सतवीर वासी अर्बन स्टेट जींद, नरेश वासी श्याम नगर जींद, गुलशन वासी दयाल नगर जींद, संजीव वासी जैन नगर रामराय गेट व कृष्ण वासी शिवपुरी कॉलोनी जींद बताया। आरोपियों के कब्जा से जुआ की राशि 35365 बरामद की गई है।

- बजट से देश का भविष्य उज्ज्वल और अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: विजयपाल
- नियमों की अवहेलना के चलते सफीदों प्रशासन ने नगर के जींद रोड़ स्थित आरएस सिनेमा थिएटर को वीरवार को सील कर दिया गया।
- पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व ₹66000 किए बरामद।
- Good Morning Shayari and SMS | Dil Ki Baat Shayari Ke Sath | Part 3
- सफीदों पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद की 360 बोतले देसी शराब, चालक के खिलाफ केस दर्ज
- पिल्लूखेड़ा बीडीपीओ कार्यालय में हुआ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह
