VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जनपद श्रावस्ती ने गुरुवार को नव आगंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन प्रसाद भार्गव का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण करके किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा संगठन को रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा की जिस पर संघ के संरक्षक जगदेव प्रसाद वर्मा अध्यक्ष डॉक्टर अवनींद्र कुमार पाठक व महामंत्री डॉ सतीश चौधरी द्वारा संघ की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय से यह अपेक्षा की कि वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे इस पर सीएमओ ने आश्वासन दिया कि संविदा कर्मियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । इस अवसर पर संगठन के अन्य साथी संगठन मंत्री डॉ शफीक उर रहमान संगठन मंत्री डॉक्टर उग्रसेन वर्मा कोषाध्यक्ष आकाश सोनी मंडलीय मंत्री डॉक्टर रामसमुझ चौधरी डॉक्टर अखिलेश सिंह मीडिया प्रभारी रवि मिश्रा राकेश कुमार गुप्ता डॉ पंकज यादव व मनीष शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
