VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के किडस वैली प्ले स्कूल का 9वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सिटी पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद चेयरपर्सन प्रवीन घनघस तथा विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि बी.ई.ओ. नरेश वर्मा, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक नरेश सिंह बराड़ व समाजसेवी नरेंद्र घनघस रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने की। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर गीतांजलि कंसल विशेष रूप से मौजूद थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के सामने ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। समारोह में पुलवामा में सैनिकों पर हुए हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रस्तुत एक कार्यक्रम ने सभी मेहमानों के रोंगटे खड़े कर दिए। गजबण पानी नै चाली, मेरा जूता है जापानी, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी, किस-किस को सुनाऊं अपनी प्रेम कहानियां, हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम व मैं निकला गड्डी लेकर जैसे गानों के बोल पर दी गई प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर विद्यार्थियों को वर्षभर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्ख्यातिथि जिला परिषद चेयरपर्सन प्रवीन घनघस ने कहा कि किडस वैली प्ले स्कूल बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य है। समाज की नींव और भविष्य इन बच्चों की ओर अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। बच्चों को शिक्षितव संस्कारयुक्त बनाना शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है। आज के बिगड़ते माहौल में बच्चों में संस्कार पैदा करना नितांत आवश्यक हो गया है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया ओर राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
