VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव बागडू कलां में स्थित नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रविवार को प्रति भीम समारोह एवं वार्षिक्तोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सूचना जन सम्पर्क विभाग के पब्लिसीटी चेयरमैन रॉकी मित्तल ने मुुख्यातिथि तथा उनके साथ रोहतक के मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार मलिक, सफीदों के पूर्व एसडीएम विरेन्द्र सिंह ने बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों ने सैकड़ों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा आयोजित स्कोलरशिप प्रतियोगिता में मुख्य स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। जिसमेें प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रेम मित्र कन्या विद्या निकेेतन की छात्रा कोकरी खेड़ी निवासी सुनैना को लेपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली नीड बीडीएस कौचिंग सेंटर गोहाना निवासी छात्र अदित्य ने एलईडी व तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले नेशनल स्कूल के छात्र मानव को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रॉकी मित्तल ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। उन्होंने इस बुराई के विरूद्ध सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि अगर देश की युवा पीढी नशे का शिकार होगी तो देश का भविष्य सुरक्षित नही रहेगा। इसके लिए युवा पीढी को नशे से दूर रहना होगा युवा पीढी को नशे से न सिर्फ आपको बचाना है, बल्कि अपने परिवार व समाज को भी इससे दूर रखना होगा। इस मौके पर रॉकी मित्तल ने आस-पास से आए सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी नशा न करने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कार्यक्रम में पंहुचे सभी स्कूलों के मुखियों से कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं से नशे के विषय पर निबंध प्रतियोगितांए,चित्रकलां ,भाषण प्रतियोगिताएं करवाएं। जिससे बच्चों में नशा न करने के लिए जागरूकता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि आज के समय में नशीले प्रदार्थों व नशीली दवाओं के सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए कारगर तरीकों पर विचार- विमर्श किए जाने की आवश्यकता है, ताकि समाज में नवयुवकों में फैल रही नशीले प्रदार्थों व नशीली दवाओं के सेवन की बूरी आदतों को खत्म किया जा सके। ड्रग एडिक्शन या नशे की लत किसी के शरीर को होने वाली ऐसी जरूरत है जिस पर नियंत्रण रखना उनके बस के बाहर हो जाता है। नशा करना उनके शरीर और दिमाग की जरूरत बन जाता है। मुख्य अतिथि ने गीत गाकर सभी को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया। रोहतक के मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार मलिक ने कहा कि अपने बच्चों को समय,शिक्षा और संस्कार क ा महत्व रखने की जरूरत है। इसके लिए हमें अपने बच्चों की दिल की बात सुने और उनके साथ मित्रता का व्यवहार करें । बच्चों द्वारा किये गए अच्छे कामों की सराहना करें उनकों समय के सदपयोग के बारे में भी बताएं । इस अवसर पर स्कूल संचालक महिपाल चहल,मैनेजर यशपाल चहल, प्रधानाचार्य अजित कुंडू , प्राईवेट स्कूल संघ के जिला संरक्षक नरेश बराड़, उषा बराड़, हल्कााध्यक्ष अरुण खर्ब, अशोक शर्मा, प्राध्यापक नफे सिंह नेहरा, गुलाब सिंह किरोडीवाल, राजेश बूरा, यशपाल रेढू, जयदेव रेढू, अनिल खर्ब आदि उपस्थित रहे।

