VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – संदिग्ध परिस्थितियों में बन्द गुमटी के अन्दर मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। घटना श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना अंतर्गत अंधरपुरवा राप्ती पुल के पास का है जहां एक पान की गुमटी में 30 वर्षीय युवक नान्हू पुत्र रामरूप का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है। गुमटी के अंदर ही युवक का रहन सहन था सुबह 8 बजे जब राहगीरों ने देखा कि गुमटी का पटरा बाहर से टूटा है तो परिजनों को सूचना भेजी गई जिसके बाद परिजनों ने शव को बाहर निकाला।शव के गर्दन, पीठ पर चोट का निशान देखकर परिजनों ने अज्ञात लोगों पर युवक की हत्या कर शव को गुमटी में बंद करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
