VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – श्री एसएस जैन सभा सफीदों मंडी की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव को लेकर नगर की जैन स्थानक में समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी जैन की की। बैठक में पिछली कार्यकारिणी ने अपना लेखाजोखा प्रस्तुत किया। तदोपरांत बैठक में चुनाव करवाने के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें प्रधान पद के लिए कई नाम सामने आए लेकिन सबकी सहमति राईस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन के बेटे संदीप जैन पर बन गई और उन्हे सर्वसम्मति से ख्प्रधान चुन लिया गया। इस मौके पर उपस्थित जैन समाज के मौजिज लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ संदीप जैन का अभिनंदन किया। बैठक के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि अध्यक्ष पद का चुनाव दो वर्ष की अवधि के लिए किया गया है और इस पद के लिए संदीप जैन का सर्वसम्मति से चयन जैन संप्रदाय एवं धर्म के प्रति उनके सराहनीय समर्पण के आधार पर हुआ है। नवनियुक्त प्रधान संदीप जैन ने कहा कि समाज ने उन्हे जो इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा व लग्र के साथ निभाएंगे। अपने कार्यकाल के दौरान वे समाजोत्थान के विशेष कार्य करने का प्रयास करेंगे।
