VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने बजट सत्र के दौरान सफीदों विधानसभा क्षेत्र के अनेक मुद्दे सदन में सरकार के समक्ष उठाए। जिनमें मुख्य रूप से सबसे मुख्य महत्वपूर्ण मुद्दा गांव कलावती में शहीद एसपीओ कप्तान सिंह के परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए रखा गया। क्योंकि यह पूरे प्रदेश भर का मुद्दा है। सभी एसपीओ जो पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं अगर वह ड्यूटी के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को एक सरकारी नौकरी मिलनी अनिवार्य होने चाहिए। इसके साथ-साथ सत्र के दौरान सफीदों विधायक सुभाष गांगोली ने 8 सवाल लगे हैं। जिसमें गांव हाट में पीएचसी की बिल्डिंग का निर्माण, गांव गांगोली से भिड़ताना-धडोली रोड वाया देवी मंदिर सड़क का निर्माण, गांव माडी-माडी माइनर का पुनर्निर्माण, सफीदों शहर में पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण, सफीदों शहर के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा करना, गांव भम्भेवा में किसान मॉडल स्कूल का निर्माण व गांव मुआना से कौल खेड़ा सड़क का निर्माण शामिल है। सफीदों के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर सुभाष गांगोली की मंत्रियों से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान सफीदों विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि सफीदों में दो सीनियर मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट है, लेकिन दोनों खाली हैं। 11 मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट होते हुए भी 10 पोस्ट खाली है। एक डेंटल की पोस्ट है वह भी खाली है, रेडियोग्राफर की पोस्ट है वह भी खाली है। सफीदों विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल करते हो पूछा कि क्या करनाल, अंबाला व यमुनानगर के नागरिक अस्पतालों में डॉक्टरों की इतनी ही कमी है जितनी सफीदों के नागरिक अस्पताल में है? इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि अगली बार जब भी प्रदेश में डॉक्टरों की नई भर्ती होगी। तो सबसे पहले सफीदों को डाक्टर उपलब्ध कराएंगे। यह आश्वासन सदन में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सफीदों विधायक को दिया।
6.40 करोड़ से गांव हाट में बनेगा पीएचसी का नया भवन:-
गांव हाट व आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों को अब गांव हाट में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। गांव हाट में सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधुनिक नई इमारत को मंजूरी दी है। जिस पर लगभग छह करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे। सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली ने स्वास्थ्य मंत्री से गांव हाट में बनने वाले आधुनिक पीएचसी भवन के बारे में सवाल पूछा था। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में विधायक द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने के साथ बजट के बारे में बताया। पीएचसी के नए भवन का निर्माण कार्य शुरु होने के बाद गांव हाट के अलावा बिटानी, रामनगर, हरिगढ़, रोझला, बागडू, कारखाना समेत आसपास के गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
