वी एस न्यूज इंडिया | असंध : – कल रात वार्ड नंबर 15 सफीदों रोड मिलन पैलेस असंध के पास बहुत आग लगने से फसल जल कर राख हो गयी है और भारी मात्रा में नाड भी आग से नष्ट हो गया | आग से गुरनाम सिंह पुत्र करतार सिंह, काला सिंह पुत्र करतार सिंह व हरी सिंह पुत्र करतार सिंह जी की 8किल्ले फसल और 25किल्ले नाड आग ने जला के राख कर दिया है | पीड़ित ने बताया के फसल में आग बिजली की तार से चिंगारी निकलने से लगी है और यह सब बिजली की तारो के ढीले होने की वजह से हुआ है | पीड़ित ने सरकार से फसल के नुक्सान के बदले मुआवजे की मांग की है |

