VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – सरकार ने लोगों की मांग पर शराब व बियर की दुकाने तो खुलवा दिया है लेकिन दुकान खुलते ही काला बाजारी शुरू हो गई है। आबकारी आयुक्त ने बिगत दिनों उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आदेश जारी करते हुए कहा था की शराब व बियर की काला बाजरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही पकड़े जाने पर पहली बार में 75 हजार, दूसरी बार मे 1 लाख 40 हजार का जुर्माना वसूल किया जायेगा तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर दुकान को सस्पेंड कर दिया जायेगा लेकिन फिर भी श्रावस्ती जनपद में बीयर धड़ल्ले से महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। मामला सिरसिया के राजपुर मोड़ का है जहां मोड़ पर स्थित बियर की दुकान पर सेल्समैन सतीश शर्मा द्वारा 120 की बियर 140 में बिक्री की जा रही थी जिसकी शिकायत आबकारी स्पेक्टर अब्दुल कैश से की गई। वही आबकारी स्पेक्टर ने बताया है की काला बाजारी करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
