VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – रविवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0दूबे, क्षेत्राधिकारी जमुनहा, क्षेत्राधिकारी इकौना के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना/चौकी/पुलिस लाइन/फायर सर्विस व पुलिस कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत सभी अधिकारी/कर्मचारियों सहित ग्रामप्रहरियों द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, बैरक आदि की साफ-सफाई की गई।

