VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – शहर की भाट कॉलोनी में अस्थाई तौर पर लगाई गई झुग्गी झोपड़ियां जिनमें कोई जींद, पानीपत व हरियाणा से बाहर के राज्यों से आकर यहां पर कार्य कर रहे परिवारों को सी लायन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की गई। जब से लॉक डाउन लगा हुआ है तब से खाद्य सामग्री किट पूरे हरियाणा में लगातार वितरित की जा रही है। इस किट में आटा, चावल, दाल, तेल, हल्दी ,नमक, मिर्च ,पेस्ट,साबुन, माक्स व बच्चों की पढ़ाई के लिए कॉपियां पेंसिल पेन वितरित किए गए। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलावत ने कहा है कि गरीब असहाय परिवारों की मदद के लिए हम हमेशा तैयार खड़े हैं। आज यहां पर फेडरेशन की तरफ से तीसरी बार खाद्य सामग्री की किट मुहैया कराई गई और जहां भी जरूरतमंद का पता लगता है वहां पर खाद्य सामग्री पहुंचाई जाती है, फेडरेशन के साथ अन्य बहुत सारी संस्थाएं भी जुड़ी हुई हैं । संस्था का मेन उद्देश्य मानव सेवा एवं लोगों को शिक्षित करना व स्वरोजगार के लिए अपने पैरों पर खड़ा करना है। जिन व्यक्तियों को राशन किट दी जाती है उनका फाउंडेशन की तरफ से एक दिन पहले सर्वे किया जाता है, कि कौन-कौन जरूरतमंद है। अगले दिन जाकर उन्हें राशन मुहैया कराया जाता है। जब इस बारे में राशन किट प्राप्त करने वाले व्यक्तियों में से कमलनाथ , करमजीत ,सोनू ,भोलानाथ, हरिचंद ,सलमा ,सुनीता आदि ने बताया कि जो खाद्य सामग्री की किट उन्हें मिली है,वह बहुत ही साफ-सुथरी है और जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से पकाकर अपना पेट भरा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से फाउंडेशन के सदस्य डीपी सिंह पानीपत ,नवीन कुमार बेगमपुर, नरेश जोशी ,साहिल ,सुषमा देवी, ममता भाटिया, सुनीता पानीपत, राजेश पौड़िया, पास्टर विनोद भाटिया, हरपाल रंगा ,एडवोकेट रिंकू धनिया, डा. सुरत राम,व मानवता की मिसाल सूरजभान सैनी व अन्य बहुत सारे सदस्य मौजूद रहे।
