VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे के आदि शंकराचार्य कान्वेंट पब्लिक स्कूल का 10वीं कक्षा परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के 29 बच्चों ने मेरिट सूची हासिल की है। जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल चेयरमैन अमित गौतम ने सभी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्कूल छात्रा नैंसी ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, आशीष ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व अंकित ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। ऐसे में अभिभावक भी काफी ख्खुशी है। वहीं पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 10वीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। जिसमें स्कूल के विद्यार्थी सेजल देशवाल ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पाया है। सुखविंदर कौर ने 93 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान व अंशुल ने 89.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के चेयरमैन नरेश बराड़ ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कस्बे के मेटीस स्कूल का भी 10वीं का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा अनमोल कौर ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान एवं कुमुद ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के डायरेक्टर डॉ0 गौरव देशवाल, मैनेजर प्रियंका देशवाल एवं प्रिंसिपल हरप्रीत कौर ने स्कूल के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई देने के साथ-साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
