VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव डिडवाड़ा से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा सदर थाने में दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत जुम्मा ने बताया कि 15 जुलाई की रात को सभी परिवार वाले खाना खा कर सो गए थे। सुबह उठ कर देखा तो उसकी 11 वर्षीय मुस्कान व 7 वर्षीय निशा घर पर नहीं मिली। सभी परिजनों द्वारा दोनों लड़कियों को आस पड़ोस व रिश्तेदारी में ढूंढा, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। जुम्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसको शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर रात को उसकी बेटियों को अगवा कर लिया है। थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया है कि फिलहाल शिकायत प्राप्त हुई है। जल्द ही एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी जाऐंगी।
