VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर की कश्यप धर्मशाला में कश्यप समाज की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हलका उपप्रधान सुभाष कश्यप ने की। बैठक में विधानसभा चुनावों में राजनीतिक हिस्सेदारी प्राप्त करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कश्यप समाज इन विधानसभा चुनावों में अपना राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने देगा। जो राजनीतिक पार्टी कश्यम समाज को टिकट देगी समाज उसी राजनीतिक दल का साथ देगा। इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश सिंघपुरा, सतपाल सिंघपुरा, संजय कुरड़, कृष्ण भगत, टिंकू, राजीव खेड़ाखेमावती, दुलीचन्द व कलावती सहित अन्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 2.: बैठक में उपस्थित लोग।
