VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी सुभाष गांगोली ने कहा कि 36 बिरादरी के आशीर्वाद से ही मै विधानसभा पहुंचुगा।उनका विधानसभा पहुंचने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना है। ये शब्द उन्होंने बुधवार को गांव ऐचरा खुर्द, भागखेड़ा,लुदाना, भिड़ताना, पिल्लूखेड़ा मंडी व सफीदों शहर में दौरा कर अपने चुनावी प्रचार के दौरान कहें। सुभाष गांगोली ने उनकी शुभ-आश संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार प्रकट किया और साथ ही सुभाष ने ग्रामीणों को 18 अक्तूबर को गांव कालवा में होने वाली जनसभा न्यौता दिया। सुभाष ने कहा कि गांव कालवा की जनसभा में पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंंगे। इसलिए अपने नेता दीपेंद्र हुड्डा के विचार सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर जनसभा को रैली का रूप देने का काम करें।सुभाष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जहां भी जाते है उनको वहां पर भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है।सुभाष ने कहा कि उनके विधायक बनने पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजत किए जाएंगे, ताकि कोई भी युवा बेरोजगार नहीं हो।जब युवाओं को रोजगार मिल जाएगा तो सफीदों विकास के मामले में सबसे आगे होगा। इसके साथ-साथ ऐसी नई नीतियां लागू होंगी जिससे हर बिरादरी का मान-सम्मान व भविष्य सुरक्षित होगा। सुभाष ने अपील की कि वह इस चुनाव में उनका साथ देकर विधायक बनाएं और फिर सफीदों हलके की नई तस्वीर लोगों को देखने को मिलेगी।
फोटो :- अपने चुनावी दौरो के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुभ्भाष गांगोली।
