VS News India | Deepak Kumar | Uchana : – नरवाना रोड पर समिति के 25 वे वार्षिक अन्न वितरण समारोह के अवसर पर सर्वसम्मति से पी सी जैन की अध्यक्षता में असमर्थ महिला कल्याण समिति का त्रिवर्षीय चुनाव संपन्न हुआ। इस मौके 40 असमर्थ महिलाओं को 100 मण गेहू दिया गया । मुख्य अतिथि नगराधीश जींद (CTM)डॉ दर्शन यादव व वशिष्ठ अतिथि सिविल अस्पताल के डिप्टी एम. एस डॉ राजेश भोला ने शिरकत की।डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी को समिति को सर्वसम्मति से आगामी 3 साल के लिए प्रधान चुना गया। इसके अतरिक्त तेलू राम शर्मा, सुखबीर अत्री को उपप्रधान , मोहनलाल अत्री, हवा सिंह यादव, रामभगत कौशिक जोगिंदर सिंह पाहवा, ,सूबेदार राम सिंह, को महामंत्री पंडित राम निवास शर्मा को कोषाध्यक्ष पंडित राहुल अहिरका को सह कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र यादव व किरण यादव को ऑडिटर एडवोकेट अनिल गौतम, एडवोकेट गगनदीप बैरागी को कानूनी सलाहकार मास्टर बलवान बैरागी, मास्टर रामकेश को स्टेज सेक्टरी बलवीर राम शर्मा ,सोहनलाल सचदेवा, सरदार गुरचरण सिंह , सरदार टहल सिंह ,ईश्वर अत्री ,जगवीर वालदा, को सगठन सचिव सतपाल आर्य, सुभाष बैरागी ,वेदपाल शर्मा, ताराचन्द चौपड़ा,सोमदत्त गालव को प्रचार सचिव चुना गया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ दर्शन ने कहा कि समिति का कार्य बड़ा ही सहरानीय रहा।समारोह के वशिष्ठ अतिथि सिविल अस्पताल के डिप्टी एम. एस डॉ राजेश भोला ने अन्न दान को प्राण दान कहा । समिति के प्रधान डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि समिति अब तक समिति से पंजीकृत 2481 महिलाओं को 2481 क्विंटल गेहूं के अतिरिक्त कुछ श्रद्धालुओं द्वारा सैकड़ो असमर्थ महिलाओं को उनके व्यक्तिगत पैसे से रजाईया ,जूते ,चपल ,शाले व बहुत सा घरेलू समान उपलब्ध करवा चुकी है
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
