VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – त रात्रि इनवर्टर बैटरी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने की सूचना रात्रि किसी भी कर्मचारी को नहीं थी। जब सुबह रिकॉर्ड रूम का कमरा खोल कर देखा तो, पूरा कमरा आग के धुए से काला हुआ मिला और कमरे में रखे इनवर्टर बैटरी के साथ पूरी बिजली फिटिंग जली हुई थी।

जिसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत कार्यालय का रिकॉर्ड संभाला, जो की जलने से बाल-बाल बचा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने तुरंत कंप्यूटरों व रिकार्ड को बाहर निकाला। कंप्यूटरों को रिपेयर के लिए
भेजा गया है। ऐसे में शनिवार को पूरा दिन डीएसपी कार्यालय का कंप्यूटर काम बाधित रहा है।

एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि आग लगने से कमरे की पूरी बिजली फिटिंग जल गई है और इनवर्टर बैटरी भी जलकर खराब हो गया है। ऐसे में करीब 60 हजार का नुकसान हुआ है। जल्द ही रिकॉर्ड रूम को साफ सुथरा कर बिजली को ठीक कराया जाएगा।
