VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – चरित्र निर्माण, पर्दा प्रथा व पर्यावरण आदि को विषय बनाकर नगर के राजकीय पीम्जी कालेज परिसर में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। नेहरू युवा संगठन के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी हरप्रीत सिंह की देखरेख में आयोजित इस शिविर में समाजसेवी सियाराम भारद्वाज ने उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सफीदों खंड के युवा मंडलों के लगभग 100 सदस्यों को संयुक्त रूप से कई जरूरी विषयों जैसे शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, पर्दा प्रथा, पर्यावरण, स्वच्छता, चरित्र निर्माण व हम फिट तो इंडिया फिट बारे विस्तार से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र जींद द्वारा स्वच्छता की प्रेरणा के साथ युवा मंडल सदस्यों को डस्टबिन भी वितरित किये गए। इस अवसर पर युवा मंडल के सदस्य राहुल मेहरा, शमशेर मुआना, सुषमा सिंघाना, सुरेंद्र मल्हार, राजेश मल्हार, बंटी शर्मा, महिला मंडल की सदस्य प्रीति, संतोष, मनजीत, मोनिका, प्रमिला, ज्योति, संतोष, पूनम, ऊषा व नीलम विशेष रूप से मौजूद थीं।
