VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे के मैटिस पब्लिक स्कूल में सोमवार को 12वीं कक्षा की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने अनेकों गतिविधियों के साथ अपनी प्रस्तुतियां पेश की। 12वीं कक्षा की छात्राओं ने रैंप वॉक, टंग ट्विटर,सेपर डांस करके समारोह की शौभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में मिश फेयरवेल मनीशा, मिस्टर फेयरवेल साहिल, मिस्टर हंडसम खुशप्रीत, मिस्टर मैटिस ऋतिक का चुना गया। स्कूल डायरेक्टर डा.गौरव देशवाल एवं मैनेजर प्रियंका देशवाल ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरू, माता- पिता एवं बड़ों द्वारा दिया गया आशीर्वाद केवल शब्द ही नहीं शक्ति है। जिसका सकारात्मक प्रभाव संपूर्ण व्यक्तित्व को प्रभावित करने में सक्षम होता है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल हरप्रीत कौर, मैटिस डिग्री कालेज प्रिंसिपल डॉ.आरएस कुंडू आदि मौजूद रहे।
