वी एस न्यूज इंडिया | असंध : – करनाल ज़िले के असन्ध में प्रदेश स्टेट एग्जीक्यूटिव आईटी सेल प्रतीक अरोड़ा व प्रदेश सह प्रभारी अमित अत्रेजा आईटी सेल भाजपा के मार्गदर्शन में एक पोस्ट नमो के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में असन्ध विधायक बक्शीश सिंह विर्क जी पहुंचे व कार्यक्रम की रूपरेखा असन्ध विधानसभा आईटी सेल प्रमुख विशाल गोयल ने संभाली और कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष ब्रिजलाल टक्कर, मण्डल अध्यक्ष सुखदेव सिंह, चेयरमैन दीपक छाबड़ा,चेयरपर्सन सीमा अरडाना, वरिष्ठ नेता सज्जन अत्री, जिला सचिव प्रदीप टाटा, पार्षद रामावतार जिंदल, पार्षद संजय भट्ट, पार्षद मालक सिंह, महिला मोर्चा से सुमिता अरडाना, अशोक बिन्दल, राहुल भारतीय, मण्डल उपाध्यक्ष राकेश गम्भीर, राजीव अरड़ाना, मुकेश गर्ग, आजाद जांगड़ा, बग्गा छीना, पानीपत से आए मति मोहन जी, एवं अन्य सभी गणमान्य कार्यकर्तागण उपाध्यक्ष उपस्थित रहे युवाओं ने जोर शोर से अपने विचारों के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की देश में भाजपा की सरकार बनाने को अपील की


