VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे के धर्मगढ़ बोहली रोड से अपने घर जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृत्यु युवक की पहचान उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती निवासी 32 वर्षीय इंदर सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने कहा है वह खेत में काम करने के लिए गया था ,जब व सफीदों से अपने घर जा रहा था तो किसी अज्ञात व्हीकल चालक ने तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर दे मारी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है
न्यूज़ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें : –
