VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गेंहू सीजन को लेकर सफीदों के एस.डी.एम. मनदीप कुमार ने शुक्रवार को नगर की नई अनाज मंडी व खरीद केंद्रों का दौरा करके वहां के प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर डी.एस.पी. चंद्रपाल बिश्रोई भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेंहू सीजन के प्रबंधों में कोई कोर-कसर नहीं रहनी चाहिए। एस.डी.एम. ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा तथा उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरती जाए। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने के साथ-साथ मंडियों को समय-समय पर सैनिटाइज भी किया जाए। मंडियों व खरीद केंद्रों पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अस्थाई शौचालय बनाए जाएं और सभी जगहों पर पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था हो। वहीं किसानों, आढ़तियों व मजदूरों की किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल समाधान होना चाहिए। मनदीप कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी। इससे पहले-पहले मंडियों व खरीद केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि ट्रैक्टर में एक या दो किसान ही फसल लेकर आएं।
