VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – अपनी मांगों को लेकर प्रदेश की मंडियों के साथ-साथ सफीदों मंडी के आढ़ती भी हड़ताल पर है लेकिन प्रशासनिक तौर पर गेंहू के सीजन के तैयारियां जरूर चल रही हैं। इन्ही तैयारियों के मद्देनजर मार्किट कमेटी सचिख्व ने आढ़तियों को उनके किसानों की सूची तथा कार्यस्थल का ब्यौरा देने के लिए पत्र लिखा है। वहीं आढ़तियों ने हड़ताल के मद्देनजर यह सूची में असमर्थता जाहिर की है। कच्चा आढ़ती संघ को जारी इस पत्र में मार्किट कमेटी सचिव ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए सरकार द्वारा सफीदों क्षेत्र में अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए गए हैं तथा आढ़तियों के अनुसार पंजीकृत किसानों की मैपिंग करके गेहूं की खरीद की योजना तैयार की जानी है। पत्र में कहा गया है कि इस योजना को कारगर बनाने के लिए आढ़ती अपने-अपने किसानों की सूची तैयार करके उपलब्ध करवाएं कि आढ़ती कौन-कौन सी मंडी व खरीद केंद्र पर कार्य करने के इच्छुक हैं। साथ में सचिव ने यह भी लिखा है कि कोई भी आढ़ती कोरोना वायरस के चलते कार्यालय में ना आए और अपनी-अपनी दुकानों पर ही यह लिस्ट तैयार रखें ताकि विभाग का कोई एक कर्मचारी आकर यह लिस्टें आढ़तियों से ले जाए। सचिव ने बताया कि सरकार व प्रशासन की ओर से सफीदों क्षेत्र में कुल 11 गेंहू खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इन 11 खरीद केंद्रों में नई अनाज मंडी सफीदों, पुरानी अनाज मंडी सफीदों, खरीद केंद्र सिवानामाल, हाट, ऐंचरा कलां, डिडवाड़ा, मुआना, गांव रामनगर में खाली पड़ी पंचायती जमीन, राजीव गांधी खेल स्टेडियम सिल्लाखेड़ी, चौधरी राइस मिल सफीदों व अरिहंत राइस मिल सफीदों शामिल हैं।
बाक्स:
क्या कहता है कच्चा आढ़ती संघ
इस मामले में कच्चा आढ़ती संघ के सचिव दीपक मित्तल का कहना है कि प्रदेश के मंडियों के साथ-साथ सफीदों मंडी के आढ़ती भी हड़ताल पर है। जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक यह हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। सचिव के पत्र के मामले में उन्होंने कहा कि हड़ताल के चलते आढ़ती कोई लिस्ट नहीं दे पाएंगे।
