VS News India | Ambala : – डीसी अशोक कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य स्क्रीनिग के लिए मंडियों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया है। मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सब्जी मंडी अंबाला शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आढ़तियों व सब्जी विक्रेता (रेहड़ी वाले) की स्वास्थ्य स्क्रीनिग करते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सब्जी मंडी में आम आदमी को सब्जी खरीदने की अनुमति नहीं है, केवल रेहड़ी-फड़ी वाले ही यहां से सब्जी खरीदकर अपने-अपने एरिया वार्डों मे सब्जियां बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को अंबाला कैंट सब्जी मंडी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया गया हैं कि वे मंडियों में अपनी फसल लाने के दौरान मास्क या फिर साफ कपड़े से अपना मुंह ढककर रखें। ट्रैक्टरों को भी सैनिटाइज करके ही मंडी में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
- खेत में लगे ट्युबवेल स्टार्टर व डोरी चोरी करने के आरोप में दो काबू।VS News India | Jind : – जींद पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को सुलझाने की कडी में दो आरोपियों […]
- LEARN HTML | HTML PART 1 | LEARN COMPUTERHTML – HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE INTRODUCTION Internet has become one of the major sources of information these days. Information […]
- Useful Daily Use Sentences | Learn English | Part 1Useful Sentences for Daily Use That’s all. – बस इतना ही But why ? – लेकिन क्यों ? […]
