VS News India | Sanju | Safidon :-सफीदों आईसीआईसीआई बैंक के एक ग्राहक का बचत बैंक खाता या उसका मोबाईल हैक करके खाते से 710 अमेरिकी डालर की राशी उड़ा लिए जाने का मामला जींद की जिला उपभोक्ता फोरम मे पहुंच गया है। इस अदालत मे तलब पेश हुए बैंक प्रतिनिधि व शिकायतपक्ष को सुनवाई की अगली तारीख 6 मई दी गई है। इस धोखाधड़ी का शिकार हुए सफीदों उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ के राकेश धानिया ने बताया कि बीती 29 सितंबर को उसके मोबाईल फोन पर एसएमएस से एक ओटीपी आया जिसे उसने खोता तक नहीं और उसके खाते से 710 अमेरीकी डालर जिनकी कीमत तब करीब 54 हजार रूपए थी, उड़ा लिए गए। राकेश ने बताया कि इसके साथ ही उसके मोबाईल फोन में अली एक्सप्रैस नाम की कंपनी से जो संदेश मिला उसमे यह संकेत था कि यह राशी एमेजोन कंपनी को किसी सामान के लिए अदा की गई है। उसने बताया कि इस बारे जब उसने अपनी बैंक शाखा मे शिकायत की तो प्रबंधक ने यह कहकर मामले को निपटा दिया कि आपने ओटीपी कहीं शेयर किया होगा।
