Vs News India | Jind :- कोविड मरीजों को अविलम्ब इलाज उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय इन्दिरा गांधी प्रिय दर्शनी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में अस्थाई कोविड अस्पताल स्थापित करवा दिया गया है। इस अस्थाई अस्पताल में अन्य अस्पतालों की तर्ज पर ही सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। अगर आवश्यकता पड़ी तो इस अस्पताल की क्षमता को बढाकर 1०० बेडिड भी किया करवाया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अस्पताल में हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा हर समय उपलब्ध होनी चाहिए।

उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने यह जानकारी सोमवार को इस अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण दौरा करने के उपरांत दी। उन्होंने इस अस्थाई अस्पताल में तमाम चिकित्सा सुविधाएं हर हाल में हर समय उपलब्ध करवाने को लेकर जींद के नायब तहसीलदार की डयूटी निर्धारित की। उन्होंने कहा कि जींद के नागरिक अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ रही थी और मरीजों को इलाज करवाने में परेशानी का सामना कर पड़ रहा था।

ऐसे में एक अतिरिक्त अस्पताल की नितांत: आवश्यकता थी। कोरोना काल में जन सेवा करने के लिए आगे आ रही सभी समाज सेवी संस्थाओं का उपायुक्त ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति,केंटिन, बिजली, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा जरूरी दवाईयों समेत तमाम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इस दौरान उपायुक्त के साथ जींद के एसडीएम दलबीर सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी साथ रहे।
