Vs News India | Sanjay Kumar | Safidon :- कोरोना महामारी से बचाव को सफीदोँ उपमंडल के बहादुरगढ़ गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने सरपंच सुशील सांगवान की देखरेख में अनूठा प्रयोग शुरू करते हुए अनेक तरह के औषधीय पौधों के पत्तों व हवन सामग्री को जलाकर इसका धुआं गांव की गली गली में फैलाया। यह सेवा गांव के सफाई कर्मियों ने की।

सरपंच ने बताया कि इसमें उन्होंने वट, नीम, आक, धतूरा, देशी बांसा, शीशम, जांड, सफेदा व आम आदि पेड़ों के पत्ते व कपूर आदि हवन सामग्री प्रयोग किया। सरपंच ने बताया कि प्राकृतिक उपचार की विख्यात संस्था राष्ट्रीय विश्व आयुर्वेदिक मिशन एवम आरोग्य भारती द्वारा रविवार को आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय तरंग संगोश्ठी में यज्ञ चिकित्सा के प्रति आयोजकों ने लोगों को प्रेरित किया है।

सुशील ने बताया कि आयोजकों ने कोरोना से बचाव में इस प्रयोग को रामबाण करार दिया है और सफीदों के विख्यात समाजसेवी पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेस्वरदास गुप्ता ने आयोजक संस्था के अध्यक्ष जीएस तोमर से हुई बातचीत के बाद इस आशय की प्रेरणा आज उन्हें दी जिसपर यह प्रयोग शुरू किया जो कम से कम एक पखवाड़े तक चलेगा। इस कार्यक्रम में सरपंच के अलावा महावीर शास्त्री, राजिंदर हुड्डा, बलजोरा सांगवान व श्याम आदि मौजूद थे।
