VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती में लगातार हो रही बारिश से राप्ती बैराज का जल स्तर जहां खतरे के निशान से 80 सेमी0 ऊपर बाह रही है जिससे 100 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिला प्रशासन ने बचाव के सारे इंतजाम पहले से किये जा चुके थे। गांव में लोगों को पानी से बाहर निकालने व उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है साथ उनके लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितो को लंच पैकेट का वितरण करवाया। श्रावस्ती विधायक ने आज जमुनहा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गाँव जोगिया , समशेरगढ़ ,भलुहिया, लक्षमनपुर सेमरह्निया, पोंदिला, पोदिली, बीरपुर लौकिहा आदि गाँव का दौड़ा किया। विधायक ने लोगों से मिलकर उनका कुशलछेम जाना और कहा कि घबराने की कोई बात नही है जब भी कोई बात हो तो हमे बताए हम हमेशा आपके साथ है। इस मौके पर महेश मिश्रा ओम, बिन्नू तिवारी, थाना प्रभारी मल्हीपुर देवेंद्र कुमार पांडेय, थाना प्रभारी सोनवा राज कुमार पांडेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
