VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल सफीदों के अध्यक्ष, प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हल्का सफीदों ने जींद में 1983 शारीरिक शिक्षक को समर्थन दिया और उन्होंने आश्वासन दिया की वो हर समय व हर स्थिती में इनके साथ है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार आपके साथ है हमारे विपक्ष के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वह पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने पहले ही यह कह दिया है कि विधानसभा का सत्र तब चलने दिया जाएगा जब तक पीटीआई यों को उनके कार्य पर वापस नहीं बुला लिया जाता अगर पीटीआई को वापस नहीं बुलाया जाता है तो वह किसी भी सूरत में विधानसभा का सत्र नहीं चलने देंगे कठिन परिस्थिति में हर एक कांग्रेसका कार्यकर्ता पीटीआई के साथ है और हम इनका पुरजोर समर्थन करते हैं उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा है कि अगर पीटीआई किसी प्रकार का आंदोलन करते हैं तो हम उनके साथ हैं और हम पूर्ण रूप से उनके आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
