VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग स्थानों कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा नेता प्रमोद कौशिक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए तो वहीं भाजपा नेता जसमेर रजाना ने गांव बुढ़ाखेड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। जिसमें करीब 105 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉक्टरों ने लोगों के ब्लड प्रेशर चेक, ब्लड टेस्ट, बीपी टेस्ट, शुगर टेस्ट के दौरान उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए नि:शुल्क दवाईयां वितरित की। फल वितरण के दौरान जब एक महिला को सांस लेने में परेशान हो रही तो उन्होंने डॉक्टर से बोलकर महिला को खानपुर मेडिकल में रेफर करवाया और महिला के साथ उसके बच्चों के सेवाएं कोई अन्य परिजन नहीं होने कारण अपने कार्यकर्ताओंं को उसके साथ खानपुर भेजा। साथ ही प्रमोद कौशिक ने खानपुर में फोन कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलवाने का काम किया। भाजपा नेता प्रमौद कौशिक ने फल वितरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन से ही अपना जीवन गरीबों व जरूरतमंदों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री बनने के पहले दिन से जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों की सेवा कर रहे है। पिछले पांच वर्षों से भाजपा के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के रूप में मनाते आ रहे है। अब भी पूरे देश में 14 से 20 सितम्ंबर तक सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान व जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही भाजपा नेता पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य के कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिवस पर लड्डू बांटे कर पीएम की लंबी उम्र की कामना की गई। वहीं हाट रोड स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हलवा बांटकर मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग व पूर्व विधायक कलीराम पटवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हलवे का प्रसाद वितरित किया। श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक जानकारी देकर पहुंचाएं, यहीं अपने आप में एक सच्ची समाजसेवा होगी।
इस अवसर पर मंडल बलवंत पांचाल, हरीश शर्मा, ललित मित्तल, लाभ सिंह धीमान, जितेंद्र रोहढ,शिवचरण गर्ग, अशोक आर्य व सुनील लड़वाल सहित काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।

