VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव बुढाखेड़ा के पास ग्रामीणों को माईनर में एक व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया। शव को देखते ही ग्रामीणों की पांव तले की जमीन खिसक गई। देखते ही देखते यह सूचना आस-पास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह से फैल गई। ग्रामीणों द्वारा शव की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। बताया जाता है कि युवक का शव पीछे से बहकर आया था। मृत्तक युवक की उम्र 35 साल के लगभग बताई जा रही है ओर वह नीले रंग की ङ्क्षजस पहने हुए है ओर उसमें लाल रंग की बैल्ट डाले हुए है। उक्त युवक नीली चैकदार हाफ शर्ट पहने हुए है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाने के बाद जींद के नागरिक अस्पताल के डैड हाऊस में आगामी 72 घंटों के लिए शिनाख्त हेतु रखवा दिया है।
