VS News India | जींद 17 सितम्बर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 7० वां जन्मदिन धूम-धाम से मनाया। पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहीं केक काटे और मिठाई खिलाकर एक दुसरे का मुंह मिठा करवाया। जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर पदाधिकारियों ने जिलाभर में मोदी को हां-पॉलीथिन को ना अभियान भी चलाया । जिला अध्यक्ष राजकुमार मोर ने जींद में लोगों को कपड़े व जूट के बैग वितरित कर इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष ने जुलाना में 7० पौधे लगाए व सफीदों में भी लागों को जूट बैग दिये गए। इस अवसर पर विधायक कृष्णलाल मिढा,जिला उपाध्यक्ष डॉ० राज सैनी व पार्टी के कई पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार मोर ने इस अवसर पर कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन को, भारतीय जनता पार्टी लोगोंं को पॉलीथिन का उपयोग न करने बारे प्रेरित कर मना रही है। लोगों को पॉलीथिन की जगह कपड़े व जूट के थैले उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके । इनके उपयोग से लोगों को स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे और आत्मनिर्भरता भी आएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को कपड़े व जूट के बैग घर-घर जाकर उपलब्ध करवाए जा रहे है। लोगों के घरों में कपड़े व जूट के बैग होगे तो वे पॉलीथिन का प्रयोग नही करेंगे और लोगों में इन थैलों के उपयोग करने की आदत बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए शतप्रतिशत प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 हजार जूट व कपड़े के थैले लोगों में वितरित करवाए जा रहे है। यह थैले लोगों के घरों तक सहजता से पंहुचे इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं की डयूटियां निर्धारित कर दी गई है तथा 18 सितम्बर को भाजपा कार्यलय में प्रदर्शनी का आयोजन होगा और रक्तदान शिविर का आयोजन भी इसके साथ-साथ आयोजित करवाया जाएगा। इसी प्रकार से 19 सितम्बर को नरवाना में नेत्र जांच कैम्प,2० सिम्बर को विधायक डॉ० कृष्ण मिढा के अस्पताल में नेत्र जांच कैम्प का आयोजन होगा । इन जांच कैम्पों में नेत्र रोग मरीजों को चश्में भी वितररित किये जाएगें। उन्होंनं बताया कि 2 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती है। इसके अलावा 2 अक्तुबर को महात्मा गांधी की जयन्ती भी है। इन सभी जयन्तियों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महात्मा गांधी की जयन्ती पर आयोजित होने वाले लोकल पर वोकल कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालयों पर देशी मेलों का आयोजन करवाया जाएगा। इन मेलों में जिला में जिला के लोगों द्वारा तैयार किये गए सामान की प्रदर्शनी लगेगी। यही नही इस सामान की ब्रिकी भी इन मेलों में की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक हर रोज जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष कृष्ण अहलावत,सुरेन्द्र धवन, जसवीर सैनी, तजेन्द्र ढूल, सज्जन गर्ग, सुभाष शर्मा, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पुरूषोत्तम शर्मा आदि मौजूर रहे।
