VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – भाजपा में वर्तमान में पिछड़ा वर्ग के जिला सचिव बलवान जांगड़ा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई है और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली की समाजसेवा से प्रभावित होकर वीरवार को कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता रणबीर भुसलाना व सुशील डिडवाड़ा के नेतृत्व बलवान जागड़ा को फूल मालाएं पहनाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाई गई। बलवान जांगड़ा ने बताया कि वह जांगड़ा समाज की कार्यकारिणी में भी पूर्व वाइस प्रधान रहें है। अब पिछले छह साल से वह भाजपा पार्टी में सक्रिय थे। मान-समान के तौर भी भाजपा ने उन्हें जींद उपचुनाव के दौैरान भाजपा पिछड़ा वर्ग में जिला सचिव का पद सौंपा था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सफीदों में पुराने नेताओं को टिकट ना देकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। जिन नेताओं ने अभी कुुछ दिन पहले की भाजपा ज्वाइन की थी उन्हें ही टिकट दे दी गई। उन्हें भाजपा की यह नीति सही नहीं लगी, जिस कर उन्होंने आज भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता रणबीर भुसलाना ने कहा कि अभी तो ओर भी कई पार्टियों के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने वाले है। बलवान के साथ उसके साथी राममेहर कश्यप, ओमप्रकाश, सोनू जोगी, राजकुमार ने कांग्रेेस पार्टी में अपनी आस्था जताई। इस मौके पर सुशील गुर्जर डिडवाड़ा,डिडवाड़ा पूर्व सरपंच रोशन गुर्जर,शमशेेर, ऋषिपाल, पाला गुर्जर आदि मौजूद रहें।
