VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गांगोली को अपने तूफानी प्रचार अभियान के दौरान 36 बिरादरी का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। वीरवार को सुभाष गांगोली ने हलके के गांव मोरखी,भंभेवा,सिंघाना, मुआना व सफीदों शहर में तूफानी दौरा किया और लोगों से 21 अक्तूबर को हाथ के निशान के सामने वाला चौथे नंबर का बटन दबाने की अपील की। सभी जगहों पर सुभाष गांगोली का जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को फूल मालाओं से लाद दिया और उनको विश्वास दिलाया कि उनका एक-एक वोट केवल उनके पक्ष में जाएगा। इन दौरों के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमल शर्मा व पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन डा.वीना देशवाल ने भी लोगों से सुभाष गांगोली को वोट देने की अपील की। समाजसेवी सुभाष गांगोली ने कहा कि उन्होंने हमेशा जातपात, अमीर-गरीब, अपना-पराया से ऊपर उठकर समाजसेवा व राजनीति की है। सुभाष ने कहा मै सदैव रोजगार, विकास व अधिकारों के लिए संघर्ष करूंगा।
