VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव सहानपुर- निम्नाबाद मार्ग पर गांव से 2 एकड़ की दूरी पर देर साय अज्ञात लोगों द्वारा पोल्ट्री व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव सहानपुर निवासी करीब 30 वर्षीय तेजवीर घनघस के रूप में हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही आईपीएस अजीत सिंह शेखावत, सदर थाना प्रभारी संजय कुमार, व सीआईडी ईस्पेक्टर दीपक अपनी टीमों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल से गोली का खाली खोल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर एक बाइक खड़ी मिली है साथ ही खून पड़े मिले। बता जा रहा है कि तेजवीर के सीने में गोली लगी है।

पुलिस ने फिलहाल नाकाबंदी करके आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ परिजनों से तेजवीर की किसी से कोई रंजिश होने की बात पूछी जा रही है के बारे में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के तेजवीर घनघस पिछले 5 सालों से हैचरी का व्यापार करता था। जिसकी देर साय करीब 6:15 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे गंभीर अवस्था में सफीदों के नागरिक अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है । मृतक का पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा।
