VS News India | Reporter – Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों उपमंडल क्षेत्र भारत में कुक्कुट उद्योग का हब बना हुआ है जहां कई दर्जन पोल्ट्री हैचरियां कार्यरत्त हैं। मुर्गीपालन एवं हैचरी के इतने बड़े उद्योग से यहां भले ही कामधंधों पर तो इनका सकारात्मक असर है, लेकिन इनके कारण बिगड़ते पर्यावरण की समस्या के साथ-साथ दिक्कत यह होने लगी है कि मुर्गीफार्मों के कारिंदों द्वारा सुनसान जगहों पर फेंके जा रहे मरे मुर्गे व चूजे खाकर बड़ी संख्या में कुत्ते हिंसक हो रहे हैं जो पशुओं के साथ-साथ कईं जगह तो बच्चों पर भी हमला करने से नहीं चुकते। नहरों के आसपास के इलाकों में तथा मुर्गीफार्मों के आसपास के खेतों में ऐसे हिंसक कुत्तों के झुंड जगह-जगह देखे जा सकते हैं। ऐसे हिंसक कुत्तों से प्रभावित उपमंडल के अनेक जगह तो लोगों की खेत में जाने की हिम्मत नहीं रही,क्योंकि किसी व्यक्ति को अकेला पाकर ये कुत्ते उस पर हमला बोल देते हैं। सफीदों शहर के पास पानीपत रोड पर ऐसे हिंसक कुत्तों ने एक गाय को नोच लिया। सूचना पाकर स्थानीय विकलांग गौशाला के संचालक दीपक चौहान जब अपनी टीम के साथ गाय को लेकर आए तो कुछ देर में ही गाय ने दम तोड़ दिया। यहां से 10 किलोमीटर दूर नारा गांव की गौशाला में तो स्थिति यह है कि गौशाला प्रबंधकों ने हिसंक कुत्तों से गौवंश के बचाव के लिए विशेष चौकीदार तैनात किया हुआ है।
