VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदों के डीएम, एसपी को आदेश दिया है कि जनपद में लगने वाले साप्ताहिक बाजार, माल, सिनेमाहाल, पर्यटन सथल, विदेशी मंदिरों को बन्द करवा दिया जाए जिससे एक व्यक्ति को हुए कोरोना वायरस किसी दूसरे व्यक्ति को न हो जाये। लेकिन जनपद में डीएम के आदेशो के बाद भी भंगहा बाजार में बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार लगाया गया। मीडिया द्वारा खबर को प्रकशित करके एसडीएम भिनगा को अवगत कराया गया। तत्काल चौकी भंगहा पुलिस को भेजकर बाजार में लगी दुकानों को बंद करवाया गया। इतना ही नही प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों को भी बंद करने का आदेश दिया है सरकार ने कहा है कि सभी कर्मचारी अपने घर पर बैठकर काम काज करें लेकिन जनपद के कृषि भवन , एआरटीओ कार्यालय सहित सरकारी कार्यलय भी खुले रहे जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग कार्यालय में जमें दिखाई दिए।
