VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विधायक सुभाष गांगोली के अथक प्रयास और विधानसभा में लगे सवाल के जवाब में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने एसपीओ के बेटे को नौकरी मिलेगी। एसपीओ कप्तान सिंह बुटाना चौकी में कार्यरत्त था। जोकि अपनी ड्यूटी के दौरान रात्रि में बदमाशों की मुठभेड़ में शहीद हो गए। सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गांव कलावती के शहीद एसपीओ कप्तान सिंह के परिवार को सरकारी नौकरी के जवाब में माननीय गृह मंत्री ने सदन में आश्वासन दिया कि सरकार शहीद एसपीओ कप्तान सिंह के बेटे को एसपीओ की नौकरी देने का आश्वासन उन्हें सदन को दिया। इस पर विधायक सुभाष गांगोली ने दोबारा गृहमंत्री को कहा कि उनको हरियाणा पुलिस में पक्की नौकरी दी जाए। जिसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। जिससे शहीद एसपीओ के परिवार को पुलिस की सरकारी नौकरी दी जाए। लेकिन हम इसको एक स्पेशल केस बनाकर शहीद एसपीओ कप्तान सिंह परिवार को उनके बेटे को एसपीओ की नौकरी जरूर देंगे।
