VS News India | Gurugram : – साइबर सिटी की देवीलाल कॉलोनी में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां एक पति द्वारा अपनी पत्नी की पिटाई करने से रोकना एक भाई को महंगा पड़ गया. गुस्साए बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली युवक के पांव में लगी. जिसके चलते युवक को घायलावस्था में गुरुग्राम के नागरिक हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास (Murder Attemp) का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी क्राइम की मानें तो वारदात 13 मार्च की है. अनिल उर्फ नन्हे अपने घर पर मौजूद था कि उसी दौरान अनिल कि भतीजी ने बताया कि पापा मम्मी की पिटाई कर रहे है. इस पर अनिल अपने भाई के घर पहुंचा और भाई को समझाने का प्रयास किया. लेकिन भाई रिंकू उर्फ नरेश और ज्यादा गुस्से में आ गया और नरेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई. वारदात के बाद नरेश वहां से भाग गया. कुछ देर बाद नरेश उर्फ रिंकू दोबारा से आया और अनिल उर्फ नन्हे पर पिस्टल तानते हुए कहने लगा कि बड़ा हिमायती बनता है तो ले भुगत और अनिल को गोली मार कर वहां से फरार हो गया. गोली अनिल के पांव में लगी. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने अरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पिस्टल को कब्जे में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि रिंकू शराब पीने का आदि है और शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे की मांग करता था. जिसके कारण इनके बीच झगड़ा होता था और यह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. आरोपी रिंकू पर गुरुग्राम के विभिन्न थानों में शस्त्र अधिनियम एवम आबकारी अधिनियम व लड़ाई-झगड़े के 13 मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
