VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने विकासखंड गिलौला के अंतर्गत स्कैनिंग स्थल / बैरियर दमवा तिलकपुर एवं बैरियर लाल बोझी इकौना पहुंचकर लॉक डाउन का जायजा लेने के साथ ही बाहर से इस जनपद में आने वाले शत प्रतिशत नागरिकों का प्रत्येक दशा मे बैरियरों पर लगे स्वास्थ्य टीमों को उनका चिकित्सा परीक्षण एवं सलाह देने के बाद ही संस्थागत क्वारेंनटाईन या होम क्वारेंनटाईन में भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने क्रमशः प्राथमिक विद्यालय बगाही में-01 लड़का जो पंजाब से शुक्रवार को आया है, प्राथमिक विद्यालय दूब कला में 8 लोग शुक्रवार को लखनऊ से आए हैं को क्वारेंनटाईन किया गया है, का कुशल क्षेम जाना तथा क्वारेंनटाईन समय पूरा होने के बाद ही घर जाने का निर्देश दिया ,उन्होंने यह भी कहा कि घर पहुंचने के बाद 14 दिन तक अलगवास ही सभी लोगो को करना होगा इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित और स्वस्थ्य रहेगा।

तदोपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बहराइच -भिनगा मार्ग पर सोनवा पेट्रोल पंप के पास संचालित बैरियर/ स्कैनिंग स्थल का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना बीमारी से बचाव हेतु लॉक डाउन का अनिवार्य रूप से पालन करें और घर मे रहे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे। लॉक डाउन के दौरान अब यदि कोई भी व्यक्ति घूमते मिला तो निश्चित ही सम्बन्धित व्यक्ति के विरुद्ध बिधिक कार्यवाही की जायेगी।
- देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी बोले- भारत ने रचा इतिहासVS News India : – द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी. राष्ट्रपति चुनाव में हुई जीत के बाद प्रधानमंत्री […]
- Question and Answers Related to WordpadQuestion and Answers Related to Wordpad 1. How many types of alignment available in wordpad? 4 2. What is the […]
- सैर पर निकले दादी और पोते को गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों की मौतVS News India | Bhiwani : – हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम उपमंडल के तोशाम भिवानी सड़क मार्ग पर […]
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जलाVS News India | Karnal : – हरियाणा के करनाल जिले में इन्द्री बस स्टैंड के पास सुबह लगभग साढ़े […]
