VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव खेड़ाखेमावती में एक आढ़ती द्वारा जब किसान को उसके प्लाट के रजिस्ट्री देने से मना किया तो किसान ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। किसान की हालात फ़िलहाल नाजुक है, जो कि सफीदो एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मामला कल देर साए का है। जब किसान ने आढ़ती को 3 लाख रुपए देकर अपने प्लाट की रजिस्ट्री मांग की, तो आढ़ती ने रजिस्ट्री देने से मना कर दिया। इसके बाद किसान और आढ़ती में हुई कहासुनी में किसान लख्मी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। लख्मी के परिजनों का कहना है कि वह 6 एकड़ की खेती करते हैं और गांव खेड़ाखेमावती के ही एक आढ़ती के पास अपनी फसल लेकर जाते थे। ऐसे में उनका काफी लेनदेन चला हुआ था । उन्होंने 2019 के दिसंबर माह में भी आढ़ती से 1 लाख रुपए लिए थे। कुछ पहले का भी लेनदेन बाकी था। लेकिन पीड़ित परिवार के अनुसार उन्होंने अब आढ़ती को तीन लाख रुपए दे दिए थे और पैसे देने के बाद उनके 120 गज के गांव में ही बने प्लाट की रजिस्ट्री आढ़ती से मांगी थी। लेकिन आढ़ती हिसाब में करीब साढ़े चार लाख रुपए बनाए हुए था। जबकि पीड़ित किसान लख्मी का कहना था कि उसका पूरा हिसाब तीन लाख रुपए का बनता है। इसलिए उसके प्लाट की रजिस्ट्री वापस दी जाए। जब किसान ने तीन लाख ही आढ़ती को देने की बात कही तो, इस कहासुनी में अड़ती ने 120 गज के प्लाट पर जाकर अपना ताला जड़ दिया। जिससे आहत होकर किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस फिलहाल आवश्यक कार्रवाई में लगी हुई है।
