VS News India | Kaithal : – संजू लाइनमैन निवासी पाई जो गांव शेरू खेड़ी के खेत में 11000 वोल्टेज पर कार्य कर रहा था जिसकी करंट लगने से जलकर मृत्यु हो गई है। ग्रामीणों ने बताया की यह कच्चा कर्मचारी था जो सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर बिजली की चपेट में आया था लेकिन 2 घंटे बाद भी कोई विभाग की ओर से नहीं पहुंचा।
