Vs News India | Jind :- दिनांक 31.03.2021 को थाना पिल्लुखेडा में सूचना मिली कि कुलदीप वासी मण्डी पिल्लुखेडा व उसकी पत्नी लडाई-झगडा में लगी चोटों के कारण पीजीआईएमएस रोहतक मे रैफर किया हुआ है जिस सुचना पर पुलिस द्वारा कुलदीप की पत्नी के ब्यान पर छेडछाड करने, लडाई-झगडा करने व जान से मारने की धमकी देने बारे मामला दर्ज किया गया। दिनांक 14.05.2021 को ईलाज के दौरान कुलदीप की पत्नी की मौत हो गई।

जिसके बाद कुलदीप ने अपने ब्यान में बताया कि विजय वासी पिल्लुखेडा मण्डी जो हमारा पडोसी है और मेरी पत्नी की तरफ गन्दे ईशारे करता था जिस बारे दिनांक 30.03.2021 को मैं व मेरी पत्नी विजय के घर उलाहना देने के लिए गये। दिनांक 31.03.2021 को समय करीब 2ः30 बजे विजय व उसका साथी साहिल एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये उस समय मेरी पत्नी छत पर थी व मैं नीच काम कर रहा था विजय अपने हाथ में कपडे काटने की कैंची लेकर अन्दर आया और साहिल अपने मोटर साईकिल पर बाहर खडा था विजय ने घर आते ही मेरे उपर कैंची से ताबडतोड वार किए शोर सुन कर जब मेरी पत्नी नीचे आई तो विजय ने उस पर भी कैंची से हमला कर दिया जिसकी दिनांक 14.05.2021 को मौत हो गई। जिस पर थाना पिल्लु खेडा मंे आरोपी विजय व साहिल के खिलाफ घर में घुस कर कैंची से हमला करने व उसमें लगी चैटों के कारण मौत होने पर मुकदमा में धारा 302 आईपीसी ईजाद की गई।

जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा हत्या आरोपियों को पकडने बारे दिये गये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना प्रभारी छत्रपाल ने आरोपी विजय वासी पिल्लुखेडा को नई अनाज मण्डी पिल्लुखेडा से गिरफतार करने मे कामयाबी हासिल की है। आरोपी को अदातल में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है।
