VS News India | Urlana Kalan : – गॉव उरलाना कला के युवाओ द्वारा गॉव की शिवपूरी भूमि पर लगभग 100 पेड़ लगाए । गॉव के युवा अमित ने बताया कि लगातार पेड़ काटे जाने व ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण प्रदूषण तो बढ़ ही रहा है साथ ही प्रकृति का नियम में भी छेड़खानी हो रही है । जिस के कारण पहले से ज्यादा गर्मी बढ़ गई व मानसून का समय भी पहले से लेट होता जा रहा है। वही मोनू पहलवान ने बताया कि पेड़ो की संख्या कम होने के कारण बेजुबान जानवर कही छाया में बैठ नही पाते । बढ़ती गर्मी व पानी की कमी से बेजुबान जानवर बली कि भेंट चढ़ते जा रहे है। पेड़ो से हमे ताजी हवा ,जमीन में नमी व प्रदूषण से रोक मिल रही। कुलदीप उरलाना ने युवाओ का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उरलाना का युवा साफ सफाई व पर्यावरण के मामले में काफी जागरूक है उन्होंने प्रदेशके युवाओ को संदेश देते हुए कहा कि हर युवा को अपने जीवन काल मे कम से कम 50 पेड़ जरूर लगाने चाहिए व सरकार से भी आग्रह किया कि किसी भी संस्थान में छात्र एड्मिसन व डिग्री देते समय उस के द्वारा लगाए गए पेड़ो के ब्योरा पर धयान देना चाहिए इस मौके पर रामकुमार इंसा,मोनू,अमित,मिंटू,पंकज,सुरेंद्र,अविन आदि मौजूद रहे

