VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों हलका के विधायक सुभाष देशवाल ने सफीदों क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। विधायक सुभाष देशवाल का कहना है कि सफीदों क्षेत्र में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन क्षेत्र में क्राइम की बड़ी वारदात घटित ना होती हो। सफीदों क्षेत्र में छिनाझपटी, लूट व हत्याओं की अनेक वारदातें हो चुकी है। इन घटनाओं को लेकर सरकार पूरी तरह से मौन है। प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। उन्होंने कहा कि सफीदों में हुई वारदात की सूचि उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज को भी सौंपी थी।
