VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों के रामपुरा रोड निवासी नफे सिंह नेहरा के बेटे सिद्धार्थ नेहरा का भ्भारतीय वायुसेना में बतौर फलाईंग अफसर चयन हुआ है। सिद्धार्थ की इस नियुक्ति से सफीदों क्षेत्र एवं परिवार के लोगों में खुशी की लहर है। जैसे ही सिद्धार्थ की नियुक्ति का समाचार आया वैसे ही उसके घर पर बधाई देने वालो का तांता लग गया। बता दें कि सिद्धार्थ नेहरा के पिता नफे सिंह नेहरा भी भारतीय वायुसेना में सारजंट पद सेे रिटायर हुए है। उन्ही के नक्से कदम पर चलते हुए सिद्धार्थ ने यह मुकाम हासिल किया है। सिद्धार्थ के पिता नफे सिंह नेहरा ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा है और उनकी इच्छा थी कि वह आईआईटी करें लेकिन सिद्धार्थ 11वीं कक्षा से ही भारतीय वायुसेना में जाने की तैयारी कर रहा था। वह पंजाब यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। अब उसकी नियुक्ति एयरफोर्स वाराणसी बोर्ड द्वारा की गई है और इस नियुक्ति के बाद उसकी 3 वर्ष के लिए ट्रेनिंग ख्चलेगी। इस ट्रेनिंग के बाद उसका वायुयान उड़ाने का सपना पूरा होगा। उन्हे अपने बेटे पर गर्व है कि वह अपना जीवन भारत माता की सेवा में लगाएगा। वहीं नवनियुक्त फलाईंग अफसर सिद्धार्थ ने अपनी उपलब्धि का सारा श्रेय अपने परिजनों व गुरूजनों को दिया है और उनका प्रयास वायुसेना में बेहतर से बेहतर करने का रहेगा।
